नारायणगढ़ क्षेत्र को बड़ा तोहफ़ा, 29 सडक़ों का होगा सुदृढ़ीकरण - संदीप सैनी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 09:55 PM (IST)

नारायणगढ़/शहजादपुर (अंशुल वालिया) : विधानसभा क्षेत्र नारायणगढ़ में विकास कार्यों को नई दिशा देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 29 सडक़ों के सुदृढ़ीकरण और मजबूतीकरण की स्वीकृति प्रदान की है। इस बारे में जानकारी देते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप सैनी अम्बली ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह निर्णय क्षेत्र की जनता के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।

उन्होंने बताया कि स्वीकृत परियोजनाओं में प्रमुख सडक़ों में -ओल्ड रायपुररानी स्लीप रोड (राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारायणगढ़ से स्टेट हाइवे-1 तक), फिरोजपुर से टोका साहब गुरुद्वारा, स्टेट हाइवे-1 से कोहड़ा भूरा, कोहड़ा भूरा से भूरेवाला स्कूल, लिंक रोड टू नन्हेड़ा, लिंक रोड शामड़ू, लिंक रोड से जटवाड़, लिंक रोड से डैहर, बाल्टी गदौली रोड टू हाउस ऑफ शहीद पवन कुमार, बधौली रोड से बख्तुआ, लिंक रोड से शाहपुर स्कूल, बधौली रोड से ब्राह्मण माजरा, बधौली रोड टू पिंजौड़ी, बधौली रोड टू नगांवां, बधौली रोड टू आजमपुर, लिंक रोड बेरखेड़ी से गणौली, मोमनपुर को (आईपीबी/इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक) की बनाया जाएगा।

इसी प्रकार स्टेट हाइवे-1 से उज्जल माजरी (हिमाचल बॉर्डर तक), लिंक रोड फ्रॉम एनएच-72 से गलोडी, फिरोजपुर से मुगल माजरा, लिंक रोड टू ठरवा वाया सुरगल, लिंक रोड फ्रॉम लखनौरा से अंधेरी, रायपुररानी-नारायणगढ़ रोड से लाहा मंडलाया, लिंक रोड फ्रॉम गांधीनगर से मोमनपुर, लिंक रोड टू कंजाला, बहलोली से कोडवा खुर्द, लिंक रोड अंबाला-जगाधरी रोड से खुडड़ा- दुखेड़ी तथा एनएच-72 से एनएच-73 वाया धनाना, खानपुर रसीदपुर और रामपुर सडक़ों का निर्माण लूक तारकोल और पेवर ब्लॉक से किया जाएगा।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप सैनी अम्बली ने कहा कि यह सब संभव हुआ है मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दूरदर्शी नेतृत्व और एक समान विकास की सोच के कारण। क्षेत्र के लोगों को अब ओर अधिक बेहतर सडक़ सुविधा मिलेगी, जिससे न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि ग्रामीण अंचलों को भी शहरों से मजबूत कनेक्टिविटी मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री द्वारा दी गई इस सौगात से नारायणगढ़ क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static