पानी चोरी रोकने गई टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 12:25 PM (IST)

चरखी दादरी: नहरी पानी चोरी रोकने गई सिंचाई विभाग टीम पर गांव खातीवास में कुछ लोगों ने हमला कर दिया। विभाग के कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने हमला करने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।  

पुलिस को दी शिकायत में सिंचाई विभाग के एस.डी.ओ. दीपक कुमार ने बताया कि वे टीम सहित पानी चोरी पकडऩे लिए लोहरवाड़ा माइनर के हैड पर गए थे। जब उन्होंने गांव खातीवास के खेतों के समीप पानी चोरी करने वाले लोगों को रोकना चाहा तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनकी टीम पर हमला कर दिया व पानी चोरी का वीडियो बना रहे कर्मचारी का मोबाइल भी छीन लिया।

उन्होंने कहा कि उक्त लोगों ने टीम सदस्यों को दोबारा गांव में घुसने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने विभाग के उपमंडल अधिकारी की शिकायत के आधार पर 2 नामजद व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static