सरकारी क्वार्टर में चोरी, मोटरसाइकिल और LED ले उड़े चोर
punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2018 - 11:35 AM (IST)

अम्बाला छावनी(ब्यूरो): सदर थाना क्षेत्र के सेना क्षेत्र में चोरी का मामला सामने आया है। जहां पर चोरों ने एक बंद सरकारी क्वार्टर से मोटरसाइकिल और एल.आई.डी. स्क्रीन के अलावा अन्य सामान पर हाथ साफ किया है। इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता ने रेजीमेंट पुलिस चौकी में शिकायत दी और कैंट सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह पिछले 1 महीने से राजस्थान में ट्रेनिंग के लिए गया हुआ है और उसके सेना क्षेत्र में स्थित सरकारी क्वार्टर पर हर रोज की तरह वीरवार की दोपहर को भी जब क्वार्टर पर लगे ताले को जांचा तो ताला ठीक से लगा हुआ था, लेकिन इसके बाद शाम 6 बजे पता चला कि क्वार्टर का ताला टूटा हुआ है। जब रिश्तेदार ने क्वार्टर पर जाकर देखा तो चोर मोटरसाइकिल, दीवार पर लगी एल.ई.डी. के अलावा अन्य सामान लेकर फरार हो गया था जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई और पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।