वाजपेयी जी में प्रजातांत्रिक मूल्य कूट-कूटकर भरे थे : भूपेंद्र हुड्डा

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 10:25 AM (IST)

पंचकूला(धरणी): पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के पश्चात हर कोई उन्हें श्रद्धासुमन अॢपत कर रहा है वहीं, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत में वाजपेयी जी के साथ बिताए पलों को सांझा किया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वाजपेयी जी के अंदर प्रजातांत्रिक मूल्य कूट-कूटकर भरे थे। हंसमुख स्वभाव पूर्ण रूप से राष्टवादी एवं स्पष्टवादी व्यक्तित्व के धनी थे वाजपेयी जी। उनके जीवन से हमे प्रजातांत्रिक मूल्य को ग्रहण करने की आवश्यकता है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अटल जी को मैंने विपक्षी नेता, प्रधानमंत्री व सामान्य जीवन में भी देखा है। 

मेरे स्व. पिता जी 1957 से अटल जी के साथ रहे, मैं भी लगभग 4 बार उनके साथ सांसद रहा। हुड्डा ने बताया कि मुझे आज भी याद है जब मैं सांसद बना और मेरे पिता जी ने मुझे उनसे मिलवाया। अटल जी ने मेरे पिता जी से कहा कि आप मेरे साथ रहे अब आपका बेटा और हो सकता है आपका पोता भी मेरे साथ राजनीति में होगा। उन्होंने बताया कि मैंने कभी उनके चेहरे पर शिकस्त नहीं देखी। अटल जी सत्ता में रहे या विपक्ष में, उन्होंने देशहित में फैसले लिए। हुड्डा ने कहा कि वाजपेयी जी सभी नेताओं को बिना भेदभाव के समय देकर उनकी समस्याएं सुनते थे। उन्होंने कहा कि उस महान शख्सियत का स्थान कोई नहीं ले सकता। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static