कन्फैक्शनरी की दुकान में आग, लाखों का सामान जलकर राख

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2017 - 09:52 AM (IST)

चरखी दादरी(भूपेंद्र):शहर की झज्जर घाटी स्थित कन्फैक्शनरी की दुकान में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। आग से करीब 8 लाख रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। वहीं, दुकान की ऊपरी मंजिल पर बने मकान की दीवारों में दरारें उभर आई। मौके पर मौजूद सैंकड़ों लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मचारियों का भरपूर सहयोग दिया। युवाओं ने दुकान के ऊपर व आस-पास के मकानों से रसोई गैस सिलैंडर भी उठाकर खुले मैदान में डाल दिए जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दमकल की गाडिय़ों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

शहर निवासी टोनी ने बताया कि वह झज्जर घाटी में कन्फैक्शनरी की दुकान चलाता है। उसकी पत्नी बीमार होने के कारण 1 सप्ताह बाद शनिवार को दुकान खोली थी। सुबह वह दुकान की साफ-सफाई करने के बाद शटर गिराकर किसी काम से चला गया। जब वह वापिस लौटा तो उसकी दुकान से धुआं उठ रहा था, इसके बाद उसने तुरंत शटर उठाया तो दुकान में आग लगी हुई देखी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूर तक दिखाई दे रही थी। आग को तेज होता देख दुकान के साथ लगते मकानों से गैस सिलैंडर बाहर निकालकर खुले मैदान में डाल दिए गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचने दकमल की 2 गाडिय़ों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया तब तक दुकान में रखा करीब 8 लाख रूपए का सामान आग की भेंट चढ़ गया। मौके पर पहुंची 2 दमकल गाडिय़ों को आग बुझाने के लिए 3 बार पानी के लिए चक्कर लगाना पड़ा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static