नगर परिषद में की गई हाऊस बैठक, 70 प्रस्ताव किए गए पास

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 09:55 AM (IST)

भिवानी (पंकेस) : दादरी नगर परिषद कार्यालय में 5 माह के अंतराल बाद वीरवार को न.प. हाऊस की बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता नगर परिषद चेयरमैन संजय छपारिया ने की। बैठक में 24 में से चेयरमैन सहित कुल 13 पार्षद मौजूद थे। जिनमें तीन मनोनीत पार्षद शामिल थे। इस दौरान नगर परिषद वाइस चेयरमैन सहित 11 पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर रखा था।  

करीब 2 घंटे तक चली बैठक में 70 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। इनमें मुख्य रूप से दादरी मेन बाजार के पीछे पुरानी सब्जी मंडी के समीप  स्थित नगर परिषद की जमीन पर शॉपिंग काम्प्लैक्स बनाने, शहर को शराब मुक्त बनाने, अधिकारियों से अनुमति लेकर सीवरेज लाइनों की सफाई करवाने आदि बारे प्रस्ताव पास किए गए। बैठक के दौरान करीब 10 करोड़ रूपए के प्रस्ताव पास किए गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static