डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 01:55 PM (IST)

भिवानी(ब्यूरो): सामान्य अस्पताल में आजाद मोहल्ला निवासी एक महिला की डिलीवरी के समय बच्चे की हुई मौत को लेकर परिजनों ने हंगामा करते हुए डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बवाल काटा। आप्रेशन थियेटर के बाहर मौजूद परिजनों  ने लापरवाही करने वाले चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बाद में परिजनों ने मामले को लेकर पी.एम.ओ. से मुलाकात की। पी.एम.ओ. ने मामले की जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले चिकित्सक पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वीरवार को आजाद मोहल्ला निवासी मंजू को डिलीवरी के लिए आप्रेशन थियेटर ले जाया गया। इसके बाद डिलीवरी कर रहे चिकित्सकों ने परिजनों को बताया कि मंजू के बच्चे की मौत हो चुकी है।

 आजाद मोहल्ला निवासी मुकेश ने बताया कि उन्होंने अपने भाई की पत्नी मंजू को डिलीवरी के लिए बुधवार को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया था। मंजू की बुधवार को डिलीवरी होनी थी जिसके चलते चिकित्सकों ने सभी तैयारियां पूरी भी कर ली थी। उन्होंने बताया कि अचानक मैटरनिटी वार्ड में मौजूद स्टाफ  ने मंजू का आप्रेशन यह कहकर करने से इंकार कर दिया कि अब डाक्टर जा चुके हैं। वीरवार सुबह आप्रेशन होगा लेकिन वीरवार सुबह भी मंजू का आप्रेशन नहीं किया गया। चिकित्सकों ने दोपहर बाद मंजू का आप्रेशन किया इसके बाद उन्हें अंदर बुलाकर कहा गया कि बच्चे की धड़कन नहीं है बच्चा खत्म हो चुका है। बाद में गुस्साए परिजनों ने पी.एम.ओ. रघुबीर शांडिल्य से मुलाकात कर मामले की जांच करवाए जाने की अपील की। इस पर पी.एम.ओ. ने परिजनों को मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया और जांच के बाद जो सामने आएगा उसी के अनुसार कानून के तहत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होनें बताया कि प्रथम दृष्टयता मामला लापरवाही का नहीं लगता फिर भी वे जांच करवाएंगे। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में  लाई जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static