पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए पौधे

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 05:51 PM (IST)

चरखी दादरी(भूपेंद्र): गांव इमलोटा स्थित होली एंजल्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व निदेशक आनंद कलकल ने किया गया। इस दौरान प्राचार्या निशा कलकल के मार्गदर्शन में स्टाफ  एवं विद्याॢथयों ने विद्यालय प्रांगण में 50 तरह के फलदार पौधों का रोपण किया। इस दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि समाज सेवी राजेश शर्मा, डा. कर्णवीर सांगवान, रामनिवास हड़ौदी ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व बारे बताया। उपप्राचार्य प्रदीप धवन ने बढ़ते ग्लोबल वाॄमग के खतरे के विषय में विचार रखे। 

कार्यक्रम संयोजक बंसत शर्मा सहित अभिमन्यु कलकल एवं उनकी टीम भी आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित रही। स्टाफ  सदस्य रोहताश एवं राजकुमार ने आमंत्रित अतिथियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कोच नवीन, अजय नंदा, प्रवीन, अंजू सुहाग, सुदेश दलाल, सुनिता कौशिक, राजू सोनी आदि उपस्थित थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static