बिजली चोरी करने वालों पर 12 करोड़ 64 लाख का जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2017 - 02:50 PM (IST)

भिवानी (पंकेस):दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने गत मास के अंत तक जिला में बिजली चोरी के 6942 मामले दर्ज करके दोषी उपभोक्ताओं पर 12 करोड़ 64 लाख 46 हजार रुपए जुर्माना किया गया है। यह जानकरी देते हुए उपायुक्त अंशज सिंह ने बताया कि निगम द्वारा बिजली की चोरी पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान बिजली की चोरी करने में संलिप्त पाए जाने वाले उपभोक्ताओं पर निगम द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि विशेष जांच अभियान के दौरान जिला में अब तक 6942 उपभोक्ताओं को बिजली की चोरी करने का दोषी पाया गया है। इनमें 5944 घरेलू, 987 गैर घरेलू, 8 कृषि नलकूप तथा 3 औद्योगिक प्रतिष्ठानों के उपभोक्ता शामिल हैं। 

उपायुक्त ने बताया कि बिजली की चोरी करने के दोषी पाए उपभोक्ताओं से निगम द्वारा 5 करोड़ 84 लाख 98 हजार रुपए की जुर्माना राशि प्राप्त की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि गत मास के अंत तक जिला में 30767 उपभोक्ताओं के मीटरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण किए गए मीटरों में घेरलू उपभोक्ताओं के 18192 मीटर, गैर घरेलू उपभोक्ताओं के 7580 मीटर, कृषि नलकूप उपभोक्ताओं के 3869 मीटर तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों के 1126 मीटर शामिल हैं। 

उपायुक्त अंशज सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 18 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के मीटर त्रुटिपूर्ण पाए गए। इन मीटरों में घरेलू उपभोक्ताओं के 12940 मीटर, गैर घरेलू उपभोक्ताओं के 4555 मीटर, कृषि नलकूप उपभोक्ताओं के 488 तथा 48 औद्योगिक प्रतिष्ठानों के उपभोक्ता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा 13327 उपभोक्ताओं के घरों में नए इलैक्ट्रोनिक्स मीटर लगा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बिजली की चोरी करने के दोषी पाए गए 4565 उपभोक्ताओं के विरुद्ध निगम द्वार प्राथमिक सूचना रिपोर्ट भी दर्ज करवाई जा चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static