शार्ट-सर्किट से डम्पर में लगी आग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 10:19 AM (IST)

तोशाम (भारद्वाज): गांव खानक में मुरम्मत के लिए खड़े डम्पर में शार्ट-सर्किट से आग लग गई और डम्पर का पूरा कैबिन जलकर खाक हो गया। डम्पर चालक खानक निवासी सतपाल ने बताया कि उसने अपना डम्पर पिंजोखरा मोड़ पर मुरम्मत के लिए खड़ा हुआ था।

डम्पर में शार्ट-सर्किट होने से डम्पर में आग लग गई और डम्पर जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि इसमें चालक की जान बच गई। जल रही गाड़ी को बचाने के लिए फायरब्रिगेड की गाड़ी को सूचना दी गई। फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और डम्पर में लगी आग को काबू पाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static