शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, घर में रखी नकदी व घरेलू सामान राख

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2017 - 01:52 PM (IST)

भिवानी(पंकेस):गांव पालुवास की एक विधवा महिला के घर में आग लगने से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित महिला आर्थिक सहायता की मांग को लेकर उपायुक्त दरबार पहुंची। उपायुक्त ने पीड़िता को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। लघु सचिवालय पहुंची पीड़ित महिला सुनीता ने बताया कि 27 नवम्बर को अचानक तेज लाइट आने के कारण शॉर्ट-सर्किट से उसके मकान में आग लग गई। आग लगने से मकान में रखा टी वी, इंवर्टर, टी वी ट्रॉली, 7 हजार रुपए की नकदी पलंग, 2 गद्दे, अनाज की टैंकी, एक बोरी गेंहू, रजाई, कपड़े व अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित सुनीता ने बताया कि सोमवार रात करीबन 8:30 बजे अचानक तेज लाइन आने से शॉर्ट-सर्किट होने की वजह से घर में रखे टी.वी. में आग लग गई। इसके बाद आग टी वी के जरिए साथ रखे अन्य सामान तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि वह घर पर मौजूद नहीं थी। जब वह घर पहुंचीं तो सारा सामान जलकर राख हो चुका था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static