नए राष्ट्रीय अध्य़क्ष को दी हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने बधाई

punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 07:26 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : पांच दशक से सियासत में सक्रिय और हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज दिल्ली में भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले व बधाई दी। पुराने वक्त से एक दूसरे के संघर्ष को जानने वाले दोनों नेताओं ने खुलकर बातचीत की।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने उन्हें शुभकामनाएं दी और आने वाले वक्त में भारतीय जनता पार्टी  उनके नेतृत्व में और ज्यादा तरक्की करे, इसकी कामना की। उन्होंने नए अध्यक्ष के संघर्ष और मेहनत पार्टी के प्रति वफादारी की बात की, तो नए अध्य़क्ष ने विज साहब के संघर्ष के लिए भी बधाई दी। उन्होंने विज की ईमानदारी और मेहनत को लेकर प्रशंसा करते हुए टीम भावना के साथ पार्टी और देश को आगे ले जाने का संकल्प लिया। अनिल विज ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ में भाजपा के पुराने दिनों की बातें भी साझा की जिस दौर में वे अकेले अथवा एक दो ही विधायक सदन के अंदर भाजपा के हुआ करते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static