कानून व्यवस्था को खतरा, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 08:37 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ पंचकूला सीबीआई कोर्ट में चल रहे साध्वी यौनशोषण मामले में 25 अगस्त को फैसला आना। फैसले से पहले ही गुरमीत समर्थक पंचकूला पहुंचने शुरू हो गए हैं। इससे कानून व्यवस्था को खतरा हो सकता है। इस संबंध में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए मामले में उचित आदेश देने की मांग की गई है। गुरमीत शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे। 

 

याचिकाकत्र्ता ने कहा कि पंचकूला व आस-पास के लोग पिछले कई दिनों से खौफ में जी रहे है। जैसे-जैसे फैसले का दिन नजदीक आ रहा है डेरा समर्थकों की संख्या बढ़ती जा रही है। धारा 144 के बाद भी लाखों लोग इकट्ठा हो गए हैं। जिससे स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। अदालत ने भी कामकाज ठप कर दिया है।


उधर, गुरमीत राम रहीम के वकील एसके गर्ग नरवाना ने कहा कि गुरमीत शुक्रवार को सीबीआइ कोर्ट में पेश होंगे। उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। नरवाना हाई कोर्ट के वरिष्ठ वकील हैं और डेरा प्रमुख के सभी केसों की वही पैरवी करते हैं। नरवाना ने कहा कि डेरे की तरफ से शांति बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static