546 अभ्यर्थी आरटीई के तहत प्रवेश परीक्षा देने से वंचित

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 01:05 PM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो): शहर में रविवार को नियम 134ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिले के लिए 3858 अभ्यर्थियों ने 9 केंद्रों इंट्रेंस परीक्षा दी। परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की गई थी। अभिभावकों शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र की जानकारी नहीं दी थी। इससे केंद्र को ढूंढने में परेशानी हुई और 546 अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गए। वहीं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी की माने तो परीक्षा के लिए पात्र विद्यार्थियों की लिस्ट व सेंटर की सूची बीईओ कार्यालय में चस्पा कर दी गई थी। परीक्षा परिणाम 18 अप्रैल को घोषित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले ब४चों के निजी स्कूलों दाखिले के लिए पहली बार अपनाई गई ऑनलाइन प्रक्रिया पर अभिभावकों ने सवाल खड़े किए और प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती गई। अभिभावकों ने बताया कि एक तो इस प्रक्रिया के तहत आवेदन करने उन्हें काफ ी परेशानी हुई। क्योंिक वेबसाइट का सर्वर डाउन रहने से उन्हें परेशानी हुई और साइट पर स्कूलों में सीटों को नहीं दर्शाया गया था। कि किस स्कूल में कितनी सीटें है। इससे उन्हें ऑनलाइन आवेदन में दिक्कतें आई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static