6 सितंबर को मोदी आएंगे फरीदाबाद, मैदान से लेकर मंच तक की हुई जांच

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2015 - 12:01 PM (IST)

फरीदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी फरीदाबाद यात्रा को देखते हुए तैयारियों का जायजा लेने के लिए हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने यहां का दौरा किया। मोदी 6 सितंबर को यहां आएंगे। कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी यहां की तीसरी यात्रा होगी। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री डी.एम.आर.सी. के विस्तारित आई.टी.ओ.-बदरपुर गलियारे की नई लाइन का उद्घाटन करेंगे।

मंत्री के साथ फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल, बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय गौड़ और वित्त समिति के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता भी थे। उन्होंने उस मंच का निरीक्षण किया जहां से मोदी भीड़ को संबोधित करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static