चोरों ने दो कंपनियों व एक मकान को बनाया निशाना

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2016 - 03:10 PM (IST)

फरीदाबाद (पंकेस): शहर में चोरों का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है। चोरों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में मौजूद दो क पनियों और एक घर को अपना निशाना बना लिया। चोर यहां से हजारों का सामना और नकदी चोरी करके फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक राजबीर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि वह करीमपुर गांव में अपने परिवार के साथ रहता है। उसने बताया कि वह सैक्टर-58 में अपनी एक कंपनी चलाता है। 

गत 24 सितंबर को कंपनी बंद करके घर लौट आया था। उसने बताया कि अगले दिन कंपनी में पहुंचा तो वहां मौजूद बैरल सिली चोरी हो चुकी थी। थाना सैक्टर-55 पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी तरह से ओल्ड फरीदाबाद में रहने वाले रमन कुमार गुप्ता ने बताया कि उसकी कंपनी से चोरों ने रविवार को कॉपर के करीब तीन सौ पाइप चोरी कर लिए। थाना ओल्ड फरीदाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी तरह से नागराज ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि वह यहां सैक्टर-14 में अपने परिवार के साथ रहता है। उसने बताया कि गत 21 सितंबर को वह परिवार के सदस्यों के साथ कहीं गया था। उसी दौरान किसीचोर ने उसके घर से सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static