345 नशीली गोलियों सहित आरोपी पकड़ा

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 11:35 AM (IST)

फतेहाबाद(मदान):मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर सदर पुलिस ने धांगड गांव में स्थित आई.टी.आई. के पास चाय के खोखे की दुकान करने वाले व्यक्ति को 345 नशीली गोलियों सहित काबू किया है। आरोपी पर एन.डी.पी.एस. व ड्रग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सदर थाना सहायक उपनिरीक्षक ओम प्रकाश अपनी टीम के प्रधान सिपाही अमित कुमार सहित गश्त के दौरान धांगड़ बस स्टैंड पर मौजूद थे। 

मुखबिर से सूचना मिली कि आई.टी.आई. धांगड़ के पास चाय के खोखे की दुकान करने वाला व्यक्ति नशीली गोलियां बेचने का काम करता है और अभी भी दुकान के बाहर बैंच पर बैठकर आने-जाने वाले लोगों तथा युवाओं को गोलियां बेच रहा है। टीम पहुंची तो वहां दुकान के बाहर बैंच पर बैठा व्यक्ति पुलिस को सामने देखकर घबरा गया। शक के आधार पर उसे काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान नेकी राम निवासी गांव धांगड़ के रूप में दी। जांच के दौरान 3 तरह की कुल 345 नशीली गोलियां मिली। पुलिस ने तुरंत नशीली गोलियों को कब्जे व आरोपी राम को हिरासत में ले लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static