26 ग्राम हैरोइन पकड़ी, 5 काबू

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2016 - 04:24 PM (IST)

फतेहाबाद (मदान): जिला पुलिस द्वारा ड्रग फ्री हरियाणा के तहत नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ  चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 2 स्थानों से 26 ग्राम हैरोइन पकड़ी है। दोनों स्थानों पर जिला अपराध शाखा पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। हैरोइन कब्जे में लेकर पुलिस ने 5 युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कि अपराध शाखा पुलिस ने जिला सदर थाना के अंतर्गत पडऩे वाले गांव बीघड़ में मुखबिरी के आधार पर छापा मारी कर 3 युवकों को 15 ग्राम हैरोइन सहित काबू किया। तीनों युवकों की पहचान पवन कुमार निवासी ढाणी ईसर, संदीप सिंह, सतनाम सिंह निवासी फतेहाबाद के रूप में हुई। 


इसी प्रकार अपराध शाखा पुलिस ने एक अन्य स्थान रतिया चुंगी फतेहाबाद के पास छापामारी कर 2 व्यक्तियों को 11 ग्राम हैरोइन सहित धर दबोचा। दोनों युवक ही फतेहाबाद के रहने वाले हैं जिनकी पहचान सागर निवासी चार मरला कालोनी फतेहाबाद व राजीव कुमार निवासी जवाहर चौक फ तेहाबाद के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार उपरोक्त दोनों स्थानों पर पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी करने की सूचना मिली। इस सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण लाल के नेतृत्व में टीम ने गांव बीघड़ में रेड कर उक्त तीनों युवकों को व सहायक उपनिरीक्षक सुखविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रतिया चुंगी फतेहाबाद से उक्त दोनों युवकों को हैरोइन सहित धर दबोचा। गांव बीघड़ से पकड़े तीनों युवकों के खिलाफ  जिला सदर थाना में व रतिया चुंगी से पकड़े दोनों युवकों पर शहर थाना में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static