शहर में जगह-जगह गंदगी के लगे ढेर, लोग परेशान

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 12:49 PM (IST)

रतिया : शहर में कई जगहों पर साफ-सफाई का अभाव होने के कारण गंदगी का आलम बना हुआ है। लोगों ने नगरपालिका प्रशासन से सफाई की मांग की है। रविंद्र कुमार, शंकर लाल, भजन लाल, संदीप कुमार मोहित आदि ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने के काऱण कई जगहों पर अक्सर ही गंदगी के ढेर लगे रहते है औऱ गंदगी के ढेरों पर बेसहारा पशु मुंह मारकर गंदगी को दूर-दूर कर बिखेर देते है।

लोगों का कहना है कि गंदगी से उठने वाली दुर्गंध के कारण लोगों का दुकानों व घरों में बैठना तक मुश्किल हो जाता है। लोगों का कहना है कि शहर में अक्सर ही साफ-सफाई का अभाव रहता है। लोगों द्वारा बार-बार मांग करने के बाद भी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त नहीं करवाया जाता। लोगों ने नगरपालिका से सफाई की मांग की है। वहीं सचिव सुरेंद्र कुमार का कहना है कि शहर में सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static