गल्र्स स्कूल के सामने लगे गंदगी के अम्बार, लोगों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 10:59 AM (IST)

रतिया (शैलेंद्र) : शहर के गल्र्स स्कूल के सामने गंदगी के अम्बार लगे होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल के पास ही नालों की सफाई न होने के कारण नाले गंदगी से भर गए हैं। लोगों ने प्रशासन से सफाई करवाने की मांग की है। रामलाल, लेखराज, सिकंदर सिंह, बलदेव सिंह, गुरचरण सिंह, अशोक कुमार व संजय कुमार आदि ने बताया कि स्कूल के पास गली में अक्सर ही गंदगी के ढेर लगे रहते हैं।

सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण इस क्षेत्र में गंदगी का आलम बना रहता है। लोगों का कहना है कि गंदगी के बेसहारा पशु मुंह मारकर उसे बिखेर देते हैं और इससे दिनभर दुर्गंध उठती रहती है। जिससे आसपास के लोगों को बेहद परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। 

लोगों ने बताया कि सफाई न होने के कारण नाले में गंदगी जमा है। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में न तो नालियों व गलियों की उचित सफाई न होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने मांग की है कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए और निकासी नालों की भी सफाई करवाई जाए ताकि आमजन को परेशानियों से राहत मिले। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static