कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 07:49 PM (IST)

पटौदी ब्यूरो : अल सुबह पटौदी से नयागांव जाने वाले रोड पर बने एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई। आधा दर्जन से ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग के कारण कबाड़ गोदाम में खड़ा एक कैंटर जलकर राख हो गया। इसके अलावा लाखों को रुपए का कबाड़ा भी जल गया। आग लगने के दौरान किसी प्रकार की जानी नुकसान का कोई खबर नहीं है। वही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों का कहना है कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
रविवार की शुभ है लगभग 5:00 बजे गत्तों के कबाड़ गोदाम में लोगों ने आग सुलगती दिखाई दी कुछ ही देर में आग में विकराल रूप धारण कर लिया। बताया जाता है कि कबाड़ के गोदाम में कागज के गत्तों अलावा दूसरा प्लास्टिक का सामान भी भारी मात्रा में पड़ा था वही कैंटर मैं भी गेट भरे हुए थे और वह उसी को कबड्डी के बीच में खड़ा हुआ था एक आग फैलने के कारण कैंटर में रखेगा तो में भी आज पहुंच गई इस दौरान दमकल विभाग को सूचित किया गया दमकन विभाग तुरंत मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के प्रयास में जुट गया लेकिन आज इतनी तेज थी कि दमकल विभाग की कई गाड़ियों को ऐसे शांत करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी वही कबाड़ गोदाम के मालिक का कहना है कि उनके गोदाम में रखा माल काफी जल गया है इसकी वजह से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है माल खुले में पड़ा था आज कैसे लगी उन्हें खुद नहीं पता है आग लगी उसे समय वह घर पर थे
इस संबंध में दमकल विभाग के कर्मचारी अनुपाल सिंह चौहान का कहना है कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली मौके पर तुरंत दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई आज ज्यादा भयावह थी लेकिन सूझबूझ से इस पर नियंत्रण पा लिया गया। अगर समय पर इस पर नियंत्रण नहीं पाया जाता तो यह आग और विकराल हो सकती थी उन्होंने सलाह दी है कि खुले में इस तरह कबाड़ नहीं रखना चाहिए।