मेडिकल अटेंडेंट ने 13वीं मंजिल से छलांग लगाकर की खुदकुशी
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 07:50 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): सेक्टर-50 थाना एरिया में एक मेडिकल अटेंडेंट युवक ने 13वीं मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। मेडिकल अटेंडेंट तीन दिन पहले ही एजेंसी के माध्यम से बुजुर्ग की देखभाल के लिए रखा गया था। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के पहुंचने के बाद ही युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में सोहना रोड स्थित पार्क व्यू सोसाइटी में रहने वाले रवि गुलाटी ने बताया कि उन्होंने अपने 83 वर्षीय ससुर की देखभाल के लिए इंडो ग्लोबल होम केयर एजेंसी के माध्यम से तीन दिन पहले यूपी के बरेली निवासी 27 वर्षीय रवि को मेडिकल अटेंडेंट रखा था। एजेंसी ने उसे रिप्लेसमेंट के बाद रखा था। रवि शुक्रवार सुबह करीब सात बजे सोसाइटी की 13वीं मंजिल से कूद गया। आवाज सुनकर लोग एकत्रित हो गए और उसे एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना के बाद सेक्टर-50 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचना दी। सेक्टर-50 थाना प्रभारी सत्यवान ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल उसके खुदकुशी करने के कारणों का पता नहीं लगा है। जांच के बाद ही कारणों का पता लग पाएगा।