फिजियोथेरेपी में नई क्रांति लाएगा एडवांस्ड फिजियो केयर क्लीनिक, आर्टेमिस हॉस्पिटल्स, गुरुग्राम ने एबीटीपी के साथ मिलकर की अनूठी पहल
punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 06:56 PM (IST)
गुड़गांव ब्यूरो :अग्रणी हेल्थकेयर प्रोवाइडर आर्टेमिस हॉस्पिटल और प्रतिष्ठित फिजियोथेरेपी एवं रीहैबिलिटेशन सेंटर एबीटीपी (अभिनव बिंद्रा टार्गेटिंग परफॉर्मेंस) ने एडवांस्ड फिजियो केयर क्लीनिक लॉन्च करने का एलान किया है। इस रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से दोनों संस्थान दिल्ली-एनसीआर के मरीजों को विश्वस्तरीय फिजियोथेरेपी एवं रीहैबिलिटेशन सर्विसेज उपलब्ध कराएंगे।
तेजी से भागती दुनिया में एडवांस्ड फिजियोथेरेपी सॉल्यूशंस से रिकवरी में क्रांति आई है। इससे क्रोनिक पेन, इंजरी और पोस्ट-सर्जरी की परेशानियों से जूझ रहे लोगों को उम्मीद की नई किरण दिखी है। स्टीम – साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, एनालिटिक्स और मेडिसिन पर आधारित इस क्लीनिक में डाटा आधारित, सटीक और पर्सनलाइज्ड मेथडोलॉजी के माध्यम से रिकवरी पर फोकस किया जाएगा। रियल टाइम डाटा का लाभ लेते हुए यह एप्रोच पारंपरिक फिजियोथेरेपी से कहीं बेहतर है।
इस क्लीनिक में विशेष रूप से दर्द के कारण को समझते हुए मरीज की स्थिति के अनुरूप इलाज की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। आर्थराइटिस, कमर दर्द, घुटनों के दर्द और जोड़ों के डिसफंक्शन के इलाज के लिए मसलोस्केलेटल रीहैबिलिटेशन और स्ट्रोक, स्पाइनल कॉर्ड की चोट व पार्किंसंस डिसीज के एडवांस्ड केयर के लिए न्यूरोलॉजिकल रीहैबिलिटेशन के रूप में विशेष प्रोग्राम डिजाइन किए गए हैं। गेरियाट्रिक रीहैबिलिटेशन प्रोग्राम के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों की मोबिलिटी, स्ट्रेंथ व जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा, जबकि पीडियाट्रिक रीहैबिलिटेशन प्रोग्राम से डेवलपमेंटल डिले और ऑर्थोपेडिक चुनौतियों का सामना कर रहे बच्चों को मदद मिल सकेगी। एथलीट्स और शारीरिक रूप से सक्रिय लोगों को चोट लगने की स्थिति में तेज रिकवरी के लिए स्पोर्ट्स इंजरी रीहैबिलिटेशन प्रोग्राम डिजाइन किया गया है।
क्लीनिक की लॉन्चिंग के मौके पर आर्टेमिस हॉस्पिटल्स की एमडी डॉ. देवलीना चक्रवर्ती ने कहा, ‘हमारे अस्पताल में एडवांस्ड फिजियो केयर क्लीनिक लॉन्च करने के लिए एबीटीपी से साझेदारी को लेकर हम उत्साहित हैं। इस गठजोड़ के माध्यम से हम अपने मरीजों को सर्वोच्च गुणवत्ता की फिजियोथेरेपी एवं रीहैबिलिटेशन सेवाएं उपलब्ध कराने में सक्षम हो पाएंगे। हमारा लक्ष्य मरीजों को तेजी से रिकवर करने में मदद करना है। हेल्थकेयर के मामले में आर्टेमिस हॉस्पिटल की विशेषज्ञता और फिजियोथेरेपी में एबीटीपी की विशेषज्ञता के साथ इस क्लीनिक का उद्देश्य दिल्ली-एनसीआर में पेशेंट केयर के नए मानक स्थापित करना है।’
इस क्लीनिक में फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ लेते हुए सटीक एवं प्रभावी रीहैबिलिटेशन सुनिश्चित किया जाएगा। इनके माध्यम से पोश्चर, बैलेंस, मोबिलिटी, मसल स्ट्रेंथ, पेन मैनेजमेंट और को-ऑर्डिनेशन समेत रिकवरी के प्रमुख मानकों से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। पोश्चर, बैलेंस और गेट डायनामिक्स के लिए एडवांस्ड टूल्स का प्रयोग करते हुए मूवमेंट पैटर्न को एनालाइज किया जाएगा, जिससे मोबिलिटी एवं सिमेट्री में सुधार के लिए रियल-टाइम फीडबैक मिल सकेगा। वहीं दैनिक गतिविधियों के लिए जरूरी मसल स्ट्रेंथ व बैलेंस को रीगेन करने के लिए कंट्रोल्ड व फंक्शनल ट्रेनिंग के माध्यम से मजबूती एवं नियंत्रण में सुधार किया जाएगा। टिश्यू रिपेयर व प्रभावी दर्द प्रबंधन और कई तरह की चोट के मामले में हीलिंग की प्रक्रिया को गति देने के लिए इनोवेटिव मॉडल अपनाया जाएगा। इतना ही नहीं, इस क्लीनिक में न्यूरोलॉजिकल व मसलोस्केलेटल इम्पेयरमेंट के लिए जरूरी वैरिएबल कंडीशन (डायनामिक एवं स्टैटिक दोनों) के तहत पोश्चरल स्टेबिलिटी व को-ऑर्डिनेशन ट्रेनिंग के जरिये न्यूरोमस्कुलर को-ऑर्डिनेशन में सुधार किया जाएगा। यहां रीहैबिलिटेशन के समग्र अनुभव के लिए पैसिव असिस्टेंस व एक्टिव एंगेजमेंट दोनों के माध्यम से मरीजों की जरूरतों को समझने पर फोकस रहेगा और एक्टिव रिकवरी को सपोर्ट किया जाएगा।
विशेष रूप से घुटनों व अन्य हाई स्ट्रेस हिस्सों में जॉइंट फंक्शन की रिकवरी सुनिश्चित करते हुए फोकस्ड इंटरवेंशन के माध्यम से जॉइंट मोबिलिटी को रीस्टोर किया जाएगा, जिससे लंबी अवधि में स्थायी नुकसान न हो।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे एबीटीपी के संस्थापक श्री अभिनव ए. बिंद्रा ने कहा, ‘एबीटीपी में हमारा मिशन हमेशा भारत में सर्वोत्तम एडवांस्ड फिजियोथेरेपी और स्पोर्ट्स साइंस टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराना रहा है और हम दिल्ली-एनसीआर में सर्वोत्तम रीहैबिलिटेशन के लिए आर्टेमिस अस्पताल के साथ जुड़कर प्रसन्न हैं। एबीटीपी एडवांस्ड फिजियो केयर क्लीनिक के माध्यम से मरीजों को विश्वस्तरीय सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक व्यक्ति, मरीज एवं एथलीट अपनी पूरी क्षमता के साथ दर्द मुक्त जीवन जी सकें।’ एबीटीपी एडवांस्ड फिजियो केयर क्लीनिक में अब अपॉइंटमेंट लिया जा सकता है।