सूरत अग्निकांड के बाद गुरुग्राम प्रशासन ने सभी शिक्षा स्थानों को दिए जांच के आदेश

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 09:48 AM (IST)

गुरुग्राम(मोहित कुमार): सूरत अग्निकांड के बाद गुरुग्राम जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। जिले के सभी शिक्षा स्थानों को जांच के आदेश दे दिए गए हैं। स्कूल कोचिंग सेंटर स्टूट समेत तमाम संस्थानों को फायर सेफ्टी के इंतजामों की जांच करने का आदेश दिया है। बता दें कि गुरुग्राम में कई ऐसे स्कूल संस्था सरकारी दफ्तर है जिनके पास फायर एनओसी नहीं है। इसके चलते जिला प्रशासन उन सभी विभाग के खिलाफ कार्रवाई भी कर सकता है।

PunjabKesari, haryana hindi news, gurugram hindi news, surat agnikand, fire, fire brigade, Fire Department, City Magistrate

वहीं गुरुग्राम जिला उपायुक्त ने भले ही सभी संस्थानों को फायर सेफ्टी के इंतजामों की जांच का आदेश दे दिया है, लेकिन जिस दफ्तर में जिला उपायुक्त का ऑफिस है उसी के पास फायर एनओसी तक नहीं है। ऐसे में  जिला उपायुक्त का दफ्तर खुद आग के ढेर पर है। इस बावत फायर डिपार्टमेंट ने कई बार सिटी मजिस्ट्रेट को इसकी जानकारी दी है। लेकिन आज भी पूरा मामला कागजों में सिमट कर रह गया है। ऐसे में जिला प्रशासन अपने खुद के कार्यालय में कैसे सेफ्टी का ध्यान रख रहा है, ऐसे में भला दूसरों की कैसे सेफ्टी का ध्यान रखे सकेंगे।

PunjabKesari, haryana hindi news, gurugram hindi news, surat agnikand, fire, fire brigade, Fire Department, City Magistrate

बता दें उपायुक्त कार्यालय ही नहीं बल्कि गुरुग्राम का नया पुलिस कमिश्नर ऑफिस हुड्डा ऑफिस निगम दफ्तर समेत कई ऐसे सरकारी दफ्तर है जिनके पास एनओसी नहीं है। सभी दफ्तर आग के ढेर पर हैं। फायर डिपार्टमेंट को इस बात का अवगत करा चुका है, लेकिन फिर भी बड़े अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते हैं। हालांकि डिपार्टमेंट ने सरकारी स्कूलों को भी फायर सेफ्टी का इंतजाम करने के लिए कहा है। वहां भी पता चला कि किसी भी सरकारी स्कूल में फायर सिस्टम का कोई इंतजाम नहीं है।

PunjabKesari, haryana hindi news, gurugram hindi news, surat agnikand, fire, fire brigade, Fire Department, City Magistrate

अब आप ही बताइए कि बड़े अधिकारियों का यह हाल है तो छोटे शॉपिंग मॉल, इंस्टीट्यूट का क्या हाल होगा। हालांकि जिला प्रशासन के आदेश के बाद डिपार्टमेंट पूरी तरह तैयार है और सभी विभागों में फायर सिस्टम की जांच कर रहा है। सरकारी स्कूल से अच्छे तो प्राइवेट स्कूल वाले हैं, क्योंकि गुरुग्राम में 90 प्रश्न प्राइवेट स्कूल वालों ने फायर एनओसी ले रखी है। लेकिन कई ऐसे छोटे प्राइवेट स्कूल है जिनके पास फायर एनओसी नही हैं। अगर प्रशासन ने जल्द ही कुछ नहीं किया तो आने वाले में कोई बड़ी घटना होने से कोई नहीं बचा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static