कृषि मंत्री के आदेश के बाद हटी 600 विद्यार्थियों के भविष्य पर लटकी तलवार

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 07:44 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो:  कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री के आदेशों के बाद मानेसर नगर निगम क्षेत्र के हरसरू गांव स्थित एक निजी स्कूल के 600 विद्यार्थियों के भविष्य पर लटकी तलवार अब हट गई है। शुक्रवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण कमेटी की मासिक बैठक में स्कूल के सचिव द्वारा इस मामले को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल के समक्ष उठाया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए कृषि मंत्री ने जीएमडीए के अधिकारियों को भी अगले एक स्पताह में स्कूल परिसर से गंदे पानी की निकासी के साथ ही डेन से निकलने वाले पानी की रोकथाम के लिए ठोस इंतजाम करने के आदेश दिए है। इससे स्कूल प्रबंधन के साथ विद्यार्थियों में भी आशा की नई किरण दिखने लगी है। उम्मीद की जा रही है कि कृषि मंत्री के आदेशों के बाद स्कूल की समस्या का जल्द समाधान हो जाएगा।

 


बता दें कि इस मुद्दे पर बीते सोमवार को हरसरू स्थित सेंट पॉल स्कूल के शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों ने गुरूग्राम स्थित लघु सचिवालय के सामने विरोध स्वरूप कक्षा लगाकर न सिर्फ पढाई की थी बल्कि जिला उपायुक्त को इस सम्बंध में ज्ञापन भी दिया था। स्कूल सचिव वीनू केल्विन भट्टी ने बताया कि जीएमडीए की लापरवाही की सजा स्कूल में पढने वाले 600 बच्चों को भुगतनी पड रही है। यदि जीएमडीए के अधिकारी डेन का निर्माण कार्य अधूरा न छोडते तो ये समस्या पैदा ही नहीं होती। सीएम विंडो से लेकर स्थानीय विधायक, डीसी तथा जीएमडीए के सीईओ सहित अन्य अधिकारियों को भी इस बारे में लिखित शिकायत दी गई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में भी मामले को दूसरी बार उठाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static