अब महानायक के हाथ हारेगी टीबी जीतेगा देश

punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2015 - 06:40 PM (IST)

गुडग़ांव, (संजय): आज से प्रदेश में टीबी को जड़ से मिटाने की कमान सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के हाथों होगी। जिले में सामान्य व एमडीआर टीबी के लगातार बढ़ रहे मामलों को रोकने के लिए वे मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में शिकरत करेंगे। जहां मुख्यमत्री मनोहर लाल खट्टर व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की मौजूदगी में वे हारेगा टीबी जीतेगा देश कंपेन की शुरूआत करेंगे।
ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार ने हाल में ही अमिताभ बच्चन को टीबी नियंत्रण प्रोग्राम का ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया हैं। लिहाजा उसी के तहत वे सूबे के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य महकमे की उपस्थिति में मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में हारेगी टीबी जीतेगा देश कंपेन की शुरूआत करेगें। बता दें जिले में टीबी के वास्तविक स्थिति के बारे में। जिला टीबी विभाग के मुताबिक जिले में 2013 से अब तक सामान्य टीबी के 3000 से अधिक व एमडीआर (मल्टी ड्रग रजिस्टेंट) टीबी के 109 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से टीबी का इलाज समय पर न करा पाने के कारण अब तक 24 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं। 
चिकित्सकों के मुताबिक एमडीआर टीबी के दर्ज किए गए कुल 109 मामलों में 8 मरीज टीबी मुक्त हो चुके हैं जबकि 54 मरीजों का अभी भी इलाज किया जा रहा हैं। शेष बचे मरीज दूसरे राज्यों के होने के कारण उनका स्थानातंरण उनके राज्यों में कर दिया गया हैं। अब तक जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी नियंत्रण को लेकर किए गए प्रयासों में घर बैठे टीबी दवा, टीबी बीमारी की जानकारी के नि:शुल्क जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1800116666 व इलाज के लिए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए अस्पताल आने जाने का किराया जैसी सुविधाएं मरीजों को दी जा रही हैं। 

आंकड़ों में जिले के टीबी मरीज
-2013 से 2015 तक सामान्य टीबी के 3000 मामले।
-2013 से 2015 तक चल रहे इलाज में एमडीआर के 54 मरीज।
-2013 से 2015 तक सामान्य व एमडीआर टीबी से कुल हुई 24 मौतें।
-2013 से 2015 इलाज पूरा होने पर टीबी मुक्त एमडीआर के 8 मरीज।
 जिला टी.बी विभाग के प्रभारी डा. विजय कहते हैं कि टीबी रोकने में सबसे कारगर तरीका जागरूकता है। टीबी का संक्रमण आसपास रहने व एक दूसरे के संपर्क में रहने से ज्यादा होता हैं। विभाग द्वारा जिले में कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें सबसे बड़ी पहल जागरूकता अभियान की हैं। विभाग पूरे प्रदेश में हारेगी टीबी जितेगा देश नाम का अभियान चला रही है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static