अनंगपुर गांव तोड़फोड़ को लेकर पीएम से गुहार
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 07:51 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): फरीदाबाद के अनंगपुर गांव में तोडफोड को लेकर श्याम सेवेरे फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर अनंगपुर गांव में चल रही तोड़फोड़ की कार्रवाई पर ध्यान आकर्षित किया है। उन्होने पत्र के माध्यम से मांग की है कि अनंगपुर गांव का इतिहास सदियों पुराना है। यह गांव हरियाणा की एतिहासिक विरासत व सांस्कृतिक पहचान का जीवंत प्रमाण है। ऐसे में इसे विंध्वस्त करने के वजाय संरक्षित किया जाना चाहिए।
पत्र में इस बात की भी जिक्र किया गया है कि यह गांव महलों, मंदिरों व अनंगपुर बांध से सुशोभित है। इस समृद्ध इतिहास को संरक्षित करने की आवश्यकता है, मंगर आज इस गांव पर विध्वंस का शोर गूंज रहा है। यह विध्वंस वहां के निवासियों के जीवन व अजीविका को प्रभावित कर रहा है। इसलिए इस विध्वंस को रोकने के लिए आपके तत्काल हस्तेक्षेप की आवश्यकता है। अरावली में अतिक्रमण के सम्बंध में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का सम्मान होना चाहिए। लेकिन अनंगपुर गांव के लोगों की पीड़ा को समझना भी जरूरी है। गांव की कई पीढ़िया दशकों से अपनी अजीविका स्थापित करते आ रही है। लेकिन आज चल रही तोड़फोड़ की कार्रवाई ने न केवल उनके घरों का विध्वंस किया है, बल्कि उनकी अजीविका के स्त्रोत्र को भी नष्ट किया जा रहा है।
मजबूरी में असहाय ग्रामीण सड़क पर आ गए है जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग और छोट बच्चे शामिल है। ऐसे में सभी ग्रामवासियों से अनुरोध है कि गांव अनंगपुर में जारी विध्वंस का तत्काल रोका जाए। ग्रामीणों को अंतरिम राहत और सुरक्षा प्रदान की जा सके। प्रभावित लोगों के लिए पुनर्वास की वैकल्पि व्यवस्था की जाए। वहीं इस समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में सरकार की ओर से ठोस प्रयास किए जाए। श्याम सवेरे फाउंडेशन विध्वंस की मार झेल रहे लोगों के लिए मानवता के आधार पर इस कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की अपेक्षा कर रहा है।