नाबालिग छात्रा को ब्लैकमेल कर 80 लाख वसूलने का आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 08:23 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): दसवीं की छात्रा को ब्लैकमेल कर 80 लाख रुपये वसूलने के एक आरोपी को सेक्टर-10 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 5.13 लाख रुपए व पीडि़ता का डेबिट कार्ड बरामद किया है। पुलिस मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और लगभग 36 लाख रुपए रिकवर कर चुकी है।
सेक्टर-10 थाना पुलिस में 21 दिसंबर 2024 को एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसके बैंक खाते में जमीन के अधिग्रहण करने पर रुपये आए थे। महिला के बैंक खाता की ऑनलाइन बैंकिंग को उसकी 15 वर्षीय पोती चलाती है। महिला ने शिकायत दी थी कि कई युवकों ने उसकी पोती का अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर व ब्लेकमैल करके 80 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए हैं।
जबकि महिला को रुपये ट्रांसफर किए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने छह युवकों व एक युवती के खिलाफ मामला दर्ज करके दिसंबर माह में ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें सुमित कटारिया व कुशा निवासी हयातपुर, गुरुग्राम, सुमित तंवर निवासी खुडाना, महेंद्रगढ़ व अमित निवासी गढ़ी हरसरू शामिल थे। इनके अलावा इस मामले में आदित्य व नवीन के अलावा एक युवती फरार थे। जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान नवीन कुमार (28 वर्ष) निवासी न्यू कॉलोनी हयातपुर रोड गांव गढ़ी हरसरू, गुरुग्राम के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि नाबालिग छात्रा को ब्लैकमेल करके 80 लाख रुपये ट्रांसफर कराने के मामले में पुलिस अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार की चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि अन्य आरोपियों को पकड़ा जा सके और मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों के बारे में पता चल सके।