कन्या भ्रूण हत्या रोकने की दिलाई शपथ

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2015 - 10:34 AM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो): हरियाणा में गुड़गांव जिले सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय गुड़गांव की भजन पार्टियों ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में ग्रामीणों को कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों का ‘बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ’ अभियान में शामिल होने का आह्वान किया। वे शुक्रवार को फर्रूखनगर खंड के गांव सांपका में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार करने के लिए पहुंचे थे।

ग्रामीणों ने प्रचार अमले द्वारा पेश किए गए लोक गीतों को खूब सराहा। कलाकारों ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा महिला हैल्पलाईन नंबर 1091 के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा लड़कियों को भयमुक्त वातावरण देने के लिए यह कदम उठाया गया है। यदि कोई किसी भी महिला से छेड़छाड़ या शोषण करता है तो शिकायत 1091 पर कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static