मेजर ध्रुव की शहादत के बाद घर पर पसरा सन्नाटा, छाया रहा अंधेरा
punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2015 - 10:50 AM (IST)

गुड़गांव: राजस्थान में जैसलमेर जिले के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना के टैंक फायरिंग अभ्यास के दौरान एक गोला फटने से सेना के एक मेजर ध्रुव यादव की मौत हो गई। सेना के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गत मंगलवार को देर रात पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज क्षेत्र में 75 आर्म्ड यूनिट के द्वारा टैंक का फायरिंग अभ्यास किया जा रहा था, इसी दौरान टैंक से दागा हुआ गोला अचानक फटने के दौरान मेजर ध्रुव यादव (32) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
रक्षा प्रवक्ता लेफिटनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि इस मामले में सेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर ध्रुव के घर गुड़गांव के कोठी नंबर 2404 में गत बुधवार को शाम होते ही अंधेरा छा गया। सपूत की शहादत के बाद घर में सन्नाटा छा गया।
पड़ोसियों ने बताया कि सुबह ही ध्रुव का परिवार यहां से हादसे की सूचना मिलने के साथ ही जैसलमेर के लिए रवाना हो गया था लेकिन शाम को कुछ रिश्तेदार उनके निवास पर पहुंचे। ध्रुव का पूरा परिवार यहीं रहता है। ध्रुव रोजाना अपनी पत्नी व पिता विंग कमांडर राजबीर सिंह से फोन पर बात करता था। मंगलवार रात को हुए इस हादसे की सूचना उन्हें अल-सुबह फोन पर मिली। सूचना के बाद ही ध्रुव के पिता सहित सभी घरवाले जैसलमेर के लिए रवाना हो गए।