युवाओं को नशे से दूर करने के लिए जागरूकता जरूरी : बोधराज सीकरी
punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 08:42 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो: हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ 1 सितंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा करनाल से रवाना की गई साइक्लोथॉन (साइकिल मैराथन) का आज गुरुग्राम प्रवेश पर सेक्टर 4/7 चौक गुरुग्राम में भव्य स्वागत किया गया। बोधराज सीकरी के साथ जाने माने योगाचार्य और आयुर्वेदार्चाय डॉ.परमेश्वर अरोड़ा और पंजाबी बिरादरी महासंगठन के लगभग 35 सेवादारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। इसमें राम लाल ग्रोवर, प्रमोद सलूजा, धर्मेंद्र बजाज, रमेश कामरा, रवि मनोचा, गजेन्द्र गोसाई, किशोरी डुडेजा, उमेश ग्रोवर, सतपाल नासा, श्याम ग्रोवर, युधिष्टर अलमादी, संजय, सुखदेव, हेमंत मोंगिया, सुमित अरोड़ा इत्यादि रहे। महिला प्रकोष्ठ का प्रतिनिधित्व संयोजिका ज्योत्सना बजाज ने किया l
बोधराज सीकरी ने कहा कि नशा एक ऐसी नामुराद बीमारी है, जिसने हमारे पड़ोसी प्रांत पंजाब को खोखला कर दिया है। कई माताएं अपने पुत्र से वंचित हो गई, कई बहनें इस नशे के कारण विधवा हो गई और न जान कितने बच्चे अनाथ हो गए। यह एक ऐसी बीमारी है जिसे अगर जड़मूल से उखाड़ कर नहीं फेंका तो, ऐसी बीमारियों की पुनरावृत्ति भी होती है। अतः राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए इस प्रकार के नशे को हमें निरुत्साहित करना चाहिए ताकि आज का युवा धर्म और आध्यात्म की ओर बढ़े न की नशे की ओर ताकि राष्ट्र मजबूत बने और हम विश्वगुरु बनने का जो प्रयास कर रहे हैं, उसमें सफल हों क्योंकि हमारे देश की 65 प्रतिशत आबादी युवा है और युवाओं का नशे से मुक्त होना अति आवश्यक है। बोधराज सीकरी और उनकी टीम ने मिलकर 125 साइकिलिस्ट के गले में माला डालकर उनका सम्मान व अभिनंदन किया।