बीएसएफ एएसआई पद की दूसरे व्यक्ति की जगह परीक्षा देते युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 07:47 PM (IST)


गुडग़ांव, (ब्यूरो): बीएसएफ के एएसआई पद की परीक्षा किसी अन्य की जगह दूसरी परीक्षार्थी युवक देते हुए रंगे हाथ काबू हुआ। बेगमपुर खटौला स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित इस पेपर में परीक्षा दे रहे आरोपित को बीएसएफ टीम ने ही पकड़ लिया। उसके खिलाफ बादशाहपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट व बोर्ड मेंबर अमित कुमार शिकायत दी है कि रविवार को बीएसएफ में ग्रुप सी पद के लिए परीक्षा चल रही थी। अलग-अलग विंग में एएसआई पद के लिए यह भर्ती परीक्षा थी। बेगमपुर खटौला स्थित स्कूल में बीएसएफ की विजिलेंस टीम ने चेकिंग के दौरान पाया कि हिसार के गांव सरसोद निवासी प्रतीक यहां बैठकर परीक्षा दे रहा था। उसके पास से आधार कार्ड मिला है, लेकिन एडमिट कार्ड लिस्ट में उसका नाम ही नहीं मिला। जांच में मिला कि वह रोल नंबर 1171 वाले कैंडिडेट कपिल कुमार बनकर यहां बैठ परीक्षा दे रहा था। जिसके बाद उसे विजिलेंस टीम ने बादशाहपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static