बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग में कारोबारी की मौत, दो घायल
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 08:18 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): हयातपुर में अपने कार्यालय पर साथियों संग बैठे कारोबारी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में कारोबारी की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पूरा घटनाक्रम कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि शराब ठेका लेने के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश बाइक पर आए थे।्
घटना मंगलवार शाम की है, जब हयातपुर निवासी बलजीत यादव अपने कार्यालय पर मौजूद थे। बलजीत यादव ने झज्जर में शराब के ठेके का टैंडर लिया हुआ था। इसके अलावा उनका हयातपुर में क्रेन सर्विस का काम है। आज वह अपने कुछ साथियों संग हयातपुर स्थित अपने कार्यालय पर मौजूद थे। इसी दौरान दो बदमाश आए और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। कमरे में मौजूद पांच लोगों पर उन्होंने फायरिंग की तो उसमें तीन लोगों को गोली लगी। जिसमें बलजीत की मौत हो गई जबकि दो अन्य रविंद्र और राम को गर्दन और पैर में गोली लगी है। वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर जब अन्य लोग मौके पर आए तो बदमाशों ने उन पर भी फायरिंग कर दी। अन्य लोग उन बदमाशों पर कूदकर पकडऩे का भी प्रयास करते हैं, लेकिन वह फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।
पुलिस प्रवक्ता का कहना:
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर व्यवसायिक रंजिश में ही वारदात को अंजाम देना सामने आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों को पकडऩे के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।