रहे 48 स्कूली वाहनों के चालान

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 08:20 PM (IST)

रहे 48 स्कूली वाहनों के चालान
गुड़गांव, 17 अगस्त (ब्यूरो): ट्रैफिक पुलिस ने बिना परमिट स्कूली स्टूडेंट्स को लाने व ले जाने के लिए लगे 48 वाहन मालिकों को चालान थमा दिए। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर के दिशा-निर्देश पर डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज की देखरेख में की गई।

 


ट्रैफिक पुलिस ने स्कूल में लगाई गई प्राइवेट वैन मालिकों पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 48 वाहनों के चालान किए। प्राइवेट वैन मालिक स्कूली बच्चों को क्षमता से अधिक बैठाकर स्कूल में लेकर आते-जाते हैं। ऐसे वाहन चालक यातायात नियमों की भी अवहेलना करते हैं। विभिन्न स्कूलों ने अपने बच्चों की सुरक्षा दृष्टि से स्कूल वैन लगा रखी हैं। इन सभी स्कूल वाहनों की गति सीमा भी निर्धारित की हुई है। इसके अलावा कई प्राइवेट चालक पैसों के लालच में आकर स्कूली बच्चों की जिंदगियों को दांव पर लगाकर उनकी जान भी जोखिम में डाल देते हैं, जिससे हादसे होने का खतरा भी बना रहता है। इस प्रकार के वाहनों पर लगाम लगाना अति जरुरी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static