वाहन चोरी का एक आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी घायल

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 05:18 PM (IST)

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी): गुड़गांव पुलिस ने वाहन चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। सूचना के बाद अपराध शाखा सेक्टर-10 की टीम ने सेक्टर-9 एरिया में नाकाबंदी की थी। जब पुलिस ने सूचना के आधार पर क्रेटा गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस बेरिकेड को टक्कर मार दी जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस ने उसे काबू कर लिया। आरोपी की पहचान कैथल के रहने वाले सोनू के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली एनसीआर में दो दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है। इसमें 14 वारदातें गुड़गांव में और 10 वारदातें दिल्ली की शामिल हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

एसीपी वरुण दहिया की मानें तो आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि वह आधुनिक उपकरणों का उपयोग कर न केवल कार की सेंट्रल लॉकिंग को हैक कर लेते थे बल्कि उसके सॉफ्टवेयर को बदलकर गाड़ी स्टार्ट कर लेते थे। अपने साथियों से संपर्क करने के लिए मोबाइल के स्थान पर वॉकीटॉकी का इस्तेमाल करते थे। अगर कभी यह लोग फंस जाते तो अपने बचाव के लिए इन्होंने अपने पास हथियार रखे हुए थे। ऐसे में वह फायरिंग करने से भी नहीं चूकते थे। पुलिस की मानें तो आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग गाड़ियों की 27 चाबियों के साथ ही कार की सेंट्रल लॉकिंग हैक करने वाला जैमर, गाड़ी के सॉफ्टवेयर की प्रोग्रामिंग बदलने वाला आधुनिक उपकरण, चिप, वॉकीटॉकी, हथियार भी बरामद हुए हैं जिनके जरिए यह गाड़ी बदलते थे। 

 

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी चोरी की गाड़ी का नंबर बदलकर वारदात को अंजाम देने जा रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे धर लिया। आरोपी गुड़गांव में सबसे ज्यादा वारदात ईस्ट जोन में दे रहे थे जहां से यह लग्जरी गाड़ियों को अपना निशाना बनाते थे। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static