सीएम व विधायक ने रखा 2 मिनट का मौन, पहलगाम हमले में शहीद सैलानियों को दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 07:52 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): बुधवार को सेक्टर-18 उद्योग विहार में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी व विधायक मुकेश शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए वीरों व निर्दोष नागरिकों को स्मरण करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सीएम ने कहा योजनाबद्ध हमला निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। इसमें शामिल किसी दोषी को बक्शा नही जाएगा।

 

इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, जीएमडीए सीईओ श्यामल मिश्रा, गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा, जिला प्रशासन के अधिकारी व सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे। जिन्होंने इस आतंकी हमले में शहीद हुए वीरों व दिवंगत नागरिकों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा जम्मू-कश्मीर में हमारे सैलानियों पर जो कायरतापूर्ण व योजनाबद्ध हमला किया गया है, वह निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है।

 

इस घिनौने कृत्य को अंजाम देने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। आतंकवाद के विरुद्ध हमारी लड़ाई और भी मजबूत होगी। वहीं विधायक श्री मुकेश शर्मा ने कहा यह हमला न केवल कायरता है, बल्कि सीधे-सीधे इंसानियत पर हमला है। पहलगाम में हुआ यह हादसा दिल को झकझोर देने वाला है। मैं हमले में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static