सीएम फ्लाइंग छापा : होली से पहले आपरेशन दूध, घी व पनीर शुरू

punjabkesari.in Friday, Mar 04, 2022 - 08:19 PM (IST)

गुडग़ांव संजय : होली से पूर्व सीएम फ्लाइंग दस्ते व खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने मिलावट खोरी पर लगाम कसनी शुरू कर दी है। शुक्रवार को शहर के अलग अलग जगहों पर छापेमारी की गई। इस दौरान जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी दस्ते के साथ मौजूद रही। गुडग़ांव से लेकर सोहना तक चली इस छापेमारी में कुल 8 सेंपल एकत्रित किए गए। सभी सेंपलों को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। बताया गया है कि रिपोर्ट आने के बाद दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
ज्ञात हो कि पहली छापेमारी दीपक डेयरी चिलिंग प्लांट सोहना में की गई। जबकि दूसरी व तीसरी छापेमारी श्याम डेयरी सोहना व सुनील डेयरी पटौदी पर की गई है। जहां पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दुध, पनीर व देशी घी के सैम्पल लिये गए। बताया गया है कि दीपक डेयरी चिलिंग प्लांट से मौके पर मौके पर वहां रखे हुये 450 लीटर देशी घी व 6000 लीटर दुध में से 2 सेंपल दुध व एक सैम्पल देशी घी का लिया गया। इसके अलावा श्याम डेयरी सोहना पर 30 किलो रखे हुये पनीर का एक सैम्पल व 15 किलो देशी घी में से एक सैम्पल लिया गया। इतना ही नही टीम गुडग़ांव के सुनील डेयरी में रखे 240 किलोग्राम दूध में से 15 किलोग्राम पनीर व बिना मार्का के पैकेट में बन्द 20 किग्रा देशी घी के चार- 4 सैम्पल लिए। 
मेवात से भेजते थे बल्लभगढ़
खाद्य सुरक्षा विभाग लिए गए सैंपलो को जांच के लिए लैब भेजा गया है। लैब से रिपोर्ट आने पर नियामानुसार कार्यवाही की जायेगी। अधिकारिक बयान के मुताबिक दीपक डेयरी चिलिंग प्लांट पर यह मिक्स दुध जिला मेवात से यहा पर लाया जाता था।  ओर यहा से टैंकरो के द्वारा गुड हैल्थ फैक्ट्री गांव सोफता बल्लभगढ में भेजा जाता था। दीपक डेयरी चिलिंग प्लांट से 2 सेंपल जबकि श्याम व सुनील डेयरी से 3 सेंपल जांच के लिए भेजे है। 
होली को देखते हुए कार्रवाई
अधिकारिक सूत्रों की मानें तो होली से पूर्व की गई कार्रवाई मिलावट खोरी रोकने व लोगों को शुद्ध खाद्य उपलब्ध कराने की दिशा में किया गया प्रयास है। बताया जाता है कि होली तक इस प्रकार की कार्यवाही आने वाले समय में भी जारी रहेगी। ताकि लोगो को खाने पीने की चीजो में किसी प्रकार का कोई मिलावटी सामान ना मिले।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static