निजी अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 07:53 PM (IST)

नूंह, (ब्यूरो): नूंह जिला की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पिनगवां में संचालित एक प्राइवेट अस्पताल में छापा मारा गया। जांच के दौरान निजी अस्पताल से एक्सपायर दवाइयां भी मिली एवं उपचार में इस्तेमाल की जा रही दवाइयों के बिल भी नहीं मिले। टीम द्वारा जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की गई।

 

जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित की टीम ने मंगलवार को कस्बा पिनगवां चल रही हंसा जच्चा बच्चा सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। निजी अस्पताल में एक्सपायर दवाइयां पाई गई। नियमों के अनुसार प्रयोग में लाई जा रही है दवाइयों के बिल भी नहीं मिले। अस्पताल इंचार्ज भी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात नहीं था। बिना डाक्टर के अस्पताल में डिलीवरी और अन्य उपचार किए जाते हैं।

 

इतना ही नहीं जांच में पाया गया कि अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट के दिशा निर्देशों का पालन भी नहीं किया जा रहा था इस दौरान अस्पताल में अन्य और भी कई कमियां पाई गई। डिप्टी सिविल सर्जन मनप्रीत तेवतिया की अगुवाई में जांच टीम द्वारा मौके से एक्सपायर दवाइयां और अस्पताल का रिकार्ड भी जब्त कर लिया गया। अस्पताल में कोई भी सदस्य नहीं मिला। बस एक व्यक्ति जरूर पाया गया जिन्होंने अपने आपको मकान मालिक बताया। जच्चा बच्चा केंद्र का इंचार्ज डॉक्टर भी कभी कभी अस्पताल पहुंच पाता है।

 

छापेमारी के बाद हंसा अस्पताल के खिलाफ पुलिस थाने में दी गई है। बता दें कि हंसा जच्चा बच्चा हेल्थ सेंटर अब से पहले भी सुर्खियों में रहा था जब एक महिला की डिलीवरी के बाद मौत हो गई थी। जिसका आरोप इसी अस्पताल पर लगा था। डिप्टी सिविल सर्जन मनप्रीत सिंह तेवतिया ने बताया कि टीम ने जच्चा बच्चा केंद्र की जांच की जिसमें मौके पर डाक्टर नहीं मिले इस दौरान एक्सपायर दवाई भी मिली। एक्सपायर दवाइयों और हंसा अस्पताल के रिकार्ड को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की शिकायत थाना में भी दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static