द्वारका एक्सप्रेसवे पर काल बनकर रॉग साइड दौड़ रहे कमर्शियल ट्रैक्टर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 09:03 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : गुरुग्राम में आधुनिक यातायात व्यवस्था और हाईटेक रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के बावजूद द्वारका एक्सप्रेसवे पर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। खासकर भारी कमर्शियल ट्रैक्टरों द्वारा रॉन्ग साइड में चलने की प्रवृत्ति जानलेवा बनती जा रही है। इस लापरवाही के चलते कई बार बड़े हादसे होते-होते बचे हैं।

 

स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर रोजाना कई कमर्शियल ट्रैक्टर बिना किसी डर के रॉन्ग साइड में दौड़ते हैं, जो वाहनों की स्पीड और ट्रैफिक के लिहाज से अत्यंत खतरनाक है। इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है और कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही। लोगों का कहना है कि यह लापरवाही कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

 

हाई स्पीड पर चल रहे वाहन अचानक सामने से आ रहे ट्रैक्टर को देखकर ब्रेक लगाते हैं, जिससे पीछे चल रहे वाहन भी टकरा सकते हैं। खासकर रात के समय यह खतरा और भी बढ़ जाता है। स्थानीय निवासी ने बताया हमने कई बार पुलिस को शिकायत दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जब तक किसी की जान नहीं जाएगी, शायद तब तक प्रशासन जागेगा। राहगीरों और स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे रॉन्ग साइड चलने वाले ट्रैक्टरों पर तुरंत रोक लगाई जाए, चालान और जब्ती की सख्त कार्यवाही हो और ट्रैफिक पुलिस को इसके लिए जिम्मेदार बनाया जाए। द्वारका एक्सप्रेसवे को सुरक्षित बनाना अब समय की मांग है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static