Delulu जो बदल देगा भारत का हेल्थ और वेलनेस ड्रिंक मार्केट : उद्यमी निधि सक्सेना

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 07:42 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो  : भारत में तेजी से बढ़ रहे फंक्शनल फूड और हेल्थ-बेवरेज सेक्टर में एक नई ऊर्जा लाते हुए iShots Beverages Pvt. Ltd. ने अपना नया ब्रांड Delulu (डलूलू) लॉन्च किया है। यह ब्रांड खासकर उन युवाओं, प्रोफेशनल्स और क्रिएटिव लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हें तेज़ जिंदगी में बेहतर ऊर्जा, फोकस और वेलनेस की जरूरत होती है। Delulu की शुरुआत निधि सक्सेना, 3 बार स्टार्टअप स्थापित कर चुकीं उद्यमी और iShots Beverages की संस्थापक द्वारा की गई है। 22 साल से अधिक के भारतीय और अंतरराष्ट्रीय अनुभव के साथ निधि ने कॉर्पोरेट विशेषज्ञता और स्टार्टअप इनोवेशन को मिलाकर एक ऐसा ब्रांड तैयार किया है जो “पीने योग्य पोषण” की अवधारणा को बिल्कुल नए तरीके से सामने लाता है।

 

Delulu क्यों खास है?

Delulu के सभी उत्पाद 0 शुगर, 0 कैलोरी और पूरी तरह फोर्टिफाइड पोषण के साथ बनाए गए हैं। कंपनी ने शुरुआत में ऊर्जा पेय, वेलनेस शॉट्स, हाइड्रेशन बूस्टर और प्रोटीन आधारित इनोवेशन जैसे कई उपयोगी प्रोडक्ट पेश किए हैं, जो आज की "सिप-एंड-गो" पीढ़ी के लिए एक बेहतर, तेज़ और आसान विकल्प देते हैं। निधि सक्सेना बताती हैं कि Delulu सिर्फ एक और ड्रिंक ब्रांड नहीं है, बल्कि आधुनिक युवाओं की सबसे आम समस्याओं—थकान, मानसिक तनाव और बिखरे फोकस—का सरल समाधान है। उनका उद्देश्य ऐसा पेय बनाना था जो सिर्फ कुछ घंटों की ऊर्जा न दे, बल्कि पूरे दिन शरीर और दिमाग को स्थिर और बेहतर बनाए रखे।

 

युवाओं की जरूरतों के आधार पर निधि ने रिसर्च कर किया विकास : Delulu का विकास गहरे शोध के बाद किया गया है। टीम ने भारत के कॉलेज छात्रों, को-वर्किंग स्पेस वालों नाइट-शिफ्ट प्रोफेशनल्स, गेमर्स और कंटेंट क्रिएटर्स से बातचीत कर यह समझा कि वे स्वाद, पोषण और अनुभव के बीच क्या संतुलन चाहते हैं। इन्हीं जानकारियों के आधार पर स्वाद, पैकेजिंग और प्रोडक्ट डिजाइन को अंतिम रूप दिया गया। Delulu क्या बदलना चाहता है?- आज भारत के मार्केट में दो तरह के पेय मिलते हैंए स्वाद में बेहतरीन, लेकिन स्वास्थ्य के लिए बेकार, हेल्दी, लेकिन स्वाद और अनुभव में कमजोर, Delulu इन दोनों के बीच संतुलन बनाकर एक ऐसा विकल्प लाता है जो स्वादिष्ट भी है, मज़ेदार भी और शरीर के लिए फायदेमंद भी। निधि सक्सेना को इससे पहले स्वास्थ्य, तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में किए गए योगदान के लिए कई मंचों पर सम्मान मिल चुका है। अब Delulu के जरिए वह भारत में फंक्शनल पोषण को नया आयाम देने की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static