खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने हाई जंप में जीता गोल्ड मेडल

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 07:43 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): हरियाणा खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरता रामपाल ने ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज खेलों में हाई जंप में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिला झज्जर के रहने वाले रामपाल गुरुग्राम में कार्यरत हैं।

 

उन्होने बताया कि पटना में सम्पन्न हुई ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज खेलों में वह सामान्य वर्ग में खेले थे। वह हाई जंप इवेंट में भाग ले रहे थे, जिनमें गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे। उन्होंने पटना में 193 सेंटीमीटर हाई जंप लगाकर हरियाणा के लिए मेडल जीता। उन्होंने बताया कि अभी तक उनका 2 मीटर बेस्ट है। गौरतलब है कि रामपाल चाहर भारत की तरफ से पैरालंपिक 2016 रियो और 2020 टोक्यो व 2024 पेरिस में खेल चुके हैं। रामपाल वर्ष 2018 और 2022 एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि वह अमेरिका में होने वाले पैरालंपिक के लिए तैयारी कर रहे हैं और इस बार देश के लिए मेडल जीतने की तैयारी अच्छी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static