फेसबुक आईडी हैक कर 20 से ठगे 60 हजार, आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 12:59 PM (IST)

गुडग़ांव(ब्यूरो): साइबर थाना पुलिस ने फेसबुक आईडी हैक कर बीस से अधिक लोगों से 60 हजार की ठगी करने का का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी संदीप निवासी झुंझनू राजस्थान को गिरफ्तार किया है। जहां से उसे आगे की पूछताछ के लिए उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामले मेें सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम डॉ. हितेश यादव ने बताया कि गुरुग्राम निवासी विकास चहर ने अप्रैल में अपनी फेसबुक आईडी हैक होने की शिकायत दी कि उनकी आईडी हैक कर उनके दोस्तों को संदेश भेजकर उगाही किया जा रहा है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की तो पाया गया कि यह आईडी किसी लिंक विशेष को खोलने से हैक हुई है।
इस प्रकार पुलिस ने आईपी एड्र्रेस ट्रेस करते हुए आरोपी को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ग्रेजुएट है और सोशल मीडिया का एक्सपर्ट भी है। अब पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अपनी फेसबुक आईडी से लोगों को एक विशेष लिंक भेजा था।जो इस लिंक को खोलता था, उसकी आईडी हैक हो जाती थी। इसके बाद आरोपी तुरंत पासवर्ड बदलकर उस आईडी से जुड़े लोगों को संदेश भेजता था कि वह संकट में है और पैसों की जरूरत है। इस प्रकार आरोपी ने केवल विकास चाहर के दोस्तों से 60 हजार रुपये से तक ऐंठ लिए हैं।