खादय आपूर्ति विभाग द्वारा जनवरी माह में बटने वाला गेहूं निकला खराब

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 07:20 PM (IST)

फिरोजपुरझिरका ब्यूरो : जनवरी माह में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा बटने वाला गेहूं डिपो होल्डरों के पास खराब उतारा गया है। वही डिपो होल्डर वकील फिरोजपुर झिरका, अख्तर सिद्धरावट, गांव बघोला के डिपो होल्डर का कहना है कि खाद्य आपूर्ति विभाग के ठेकेदार व इस्पेक्टर की मिलीभगत से रात को रात के 10:00 बजे के बाद गाडय़िों को हमारे गोदामों में गेहूं को उतारा जाता है। सुबह जब हम गेहूं बांटने के लिए गेहूं के कट्टे को खोलते हैं तो उसमें इतना गंदा गेहूं निकलता है की इंसान की तो दूर की बात उसे पशु भी नहीं खा सकता है। जब हम इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करते हैं तो वह भी हमारी बात पर किसी भी तरह का गौर नहीं फरमाते हैं और हम पर इस बात को लेकर दबाव बनाते हैं।

वही कार्ड धारक शाहिद, सबरीन, नसीबन, मुकेश, रीना, राहुल, पवन, यशपाल, योगेश आदि लोगों ने बताया कि जनवरी माह का राशन लेने के लिए जब हम डिपो होल्डर के पास पहुंचे तो गेहूं इतना खराब था जिसमें काफी बदबू आ रही थी और गेहूं में नमी आ गई और कीड़े और गुठले पड़ गए। खाद आपूर्ति विभाग के खादय आपूर्ति अधिकारी अशोक रोहिल्ला का कहना है कि जिस ठेकेदार ने इस माल को उतारा है उसे बख्शा नहीं जाएगा और क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और किसी डिपो होल्डर के पास गंदा माल उतरता है वह गंदा माल ना उतरवाकर सीधी शिकायत मुझसे करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static