आखिर क्यों रखा गुड़गांव का नाम गुरुग्राम, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2016 - 04:14 PM (IST)

गुड़गांव (राशि मनचंदा): हरियाणा की खट्टर सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग में अहम फैसला लेते हुए गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम रख दिया है। बीजेपी सरकार ने इसे लोगों की मांग बताया है।
आखिर क्यों बदला गुड़गांव का नाम
जानकारी के अनुसार, पौराणिक बताते हैं कि गुरुद्रोण ने इसी धरती पर अपने शिष्यों, कौरवों और पांडवों को शिक्षा दी थी। उन्होंने गुड़गांव की इसी धरती पर उन्हें शिक्षा दी थी। उस दौरान गुड़गांव को गुरुग्राम के नाम से ही जाना जाता था लेकिन समय के साथ-साथ गुरुग्राम गुड़गांव बना और अब एक बार फिर गुड़गांव से गुरुग्राम। मौजूदा गुड़गांव का महाभारत में जिक्र मिलता है।
बताया जाता है कि यहां गुरु द्रोणाचार्य शिष्यों को शिक्षा दिया करते थे। बीजेपी का कहना है कि लोग लंबे समय से चाहते थे कि गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम किया जाए।
काफी दिनों से चल रही थी मांग
गुड़गांव के नाम बदलने को लेकर काफी दिनों से मांग चल रही थी, लेकिन अब सरकार ने मांग को देखते हुए इस पर मोहर लगा दी है। इससे लोगों में खुशी भी है तो कुछ लोगों का सवाल भी है कि आखिरकार नाम बदलने से क्या होगा। मूलभूत समस्याओं का निवारण होगा। क्या इससे शहर की तकदीर और तस्वीर बदलेगी। फिलहाल गुरुद्रोण की नगरी एक बार फिर से गुरुग्राम के नाम से जानी जाएगी।