सोहना में सीएम सैनी ने बीजेपी उम्मीदवार के लिए मांगे वोट, कांग्रेस पर साधा निशाना, बताया- ट्विटर मास्टर

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 03:03 PM (IST)

सोहना (सतीश कुमार) : हरियाणा में होने वाले निकाय चुनावों की बागडोर पूरी तरह से प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संभाली हुई है। पार्टी प्रत्यासियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री ने रविवार को जहां फरीदाबाद में पहुंच कर रोड शो किया और पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगें। वहीं, गुरुग्राम सहित मानेसर में रोड शो और सभाओं को संबोधित किया। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सैनी रात करीब 10 बजे सोहना की अनाज मंडी पहुंचे, जहां पर उन्होंने नगर परिषद की बीजेपी उम्मीदवार की जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया और उन्हें वोट देने की अपील की।  

इस मौके पर प्रदेश मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ट्वीट मास्टरों की पार्टी है, जिनके नेता बंद कमरे में बैठकर ट्वीट करते रहते है। सीएम सैनी यही नहीं रुके, उन्होंने कांग्रेस पार्टी ने नेताओं को भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस तरह से दिल्ली में तीसरी बार जीरो पर आउट हुई है। वहीं, हाल कांग्रेस पार्टी का हरियाणा में होने वाला है।

बता दें कि इन दिनों हरियाणा में होने वाले निकाय चुनावों का चुनाव प्रचार-प्रसार जोर-शोर से चल रहा है। प्रदेश मुख्यमंत्री अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी उम्मीदवार के पास पहुंच कर ऐड़ी से चोटी का जोर लगा रहे है, ताकि कांग्रेस पार्टी के प्रत्यासियों का प्रदेश से सफाया किया जा सके, लेकिन देखना इस बात का होगा कि आने वाली 2 मार्च को प्रदेश वासी किस पार्टी के प्रत्यासी को अपना प्यार और आशीर्वाद देते है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static