हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री के मकान पर क्यों लिखना पड़ा यह मकान बिकाऊ नहीं है
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 07:58 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): पं भगवत दयाल शर्मा ट्रस्ट की अध्यक्ष आशा शर्मा ने कहा कि बेरी में स्थित मकान महान स्वतंत्रता सेनानी, हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा की जन्मस्थली है।
यह घर ऐतिहासिक धरोहर है जोकि पूरे बेरी नहीं अपितु झज्जर जिला के मान सम्मान का प्रतिक है। आशा शर्मा ने बताया कि कुछ असामाजिक लोग जिनका काम ठगी करना होता है ,उन्होंने पं भगवत दयाल शर्मा के पैतृक मकान को 2,3 लोगों को बेचना चाहा है जोकि बहुत ही घटिया व निंदनीय कार्य है। वो उन व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत करेगी जोकि ये जालसाजी कर रहे है और उन्होंने ऐसे ठगो से बचने की अपील की है।
आशा शर्मा ने बताया कि मुझे मकान बेचने की जानकारी प्राप्त होते ही, मैने घर पर लिखवा दिया है कि यह मकान बिकाऊ नहीं है और यह पं भगवत दयाल शर्मा की जन्मस्थली है जोकि समाज व क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणादायी धरोहर है।उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में आकर किसी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार ना हों और ज्यादा जानकारी के लिए मेरे से संपर्क करें।