बदमाशों ने हरियाणा पुलिस के ASI से मारपीट कर दिया लूट को अंजाम, जज का गनमैन है पीड़ित
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 01:33 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो) : सेवा सुरक्षा और सहयोग का दावा करने वाली हरियाणा पुलिस की सुरक्षा इन दोनों खुद दाव पर लगी हुई है। इसका जीता जागता उदाहरण इसी बात से लगाया जा सकता है कि सड़क के बीच में झगड़ा कर रहे कुछ युवकों ने हरियाणा पुलिस के एएसआई से न केवल मारपीट की बल्कि उनकी लोडेड पिस्टल भी छीन ली और फरार हो गए। जाते हुए आरोपी एएसआई की गाड़ी का शीशा भी तोड़ गए। शिकायत मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में लगी हुई है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक गांव डींगरहेड़ी नूंह के रहने वाले ललित कुमार ने बताया कि वह हरियाणा पुलिस में ई/एएसआई के पद पर तैनात है और वर्तमान में उनकी ड्यूटी रेवाड़ी में है। उन्हें रेवाड़ी के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज लोकेश गुप्ता की सुरक्षा में गनमैन तैनात किया गया है। वीरवार को है जज से परमिशन लेकर अपना निजी काम को निपटाने के लिए अपनी वैगन आर लेकर नूंह जा रहे थे। रात करीब 10:15 बजे जब वह गांव सिद्धरावली फ्लाईओवर से दिल्ली जयपुर हाईवे की सर्विस रोड के नजदीक पहुंचे तो यहां त्रिवेणी धाम फैमिली ढाबा के पास कुछ युवक सड़क के बीच में झगड़ा कर रहे थे। इस झगड़े के कारण सर्विस रोड पर एक ट्रक रुका हुआ था, जिससे पूरा रास्ता जाम हो गया था। ऐसे में वह अपनी गाड़ी से उतर कर झगड़ा कर रहे युवकों को समझने के लिए गए थे।
आरोप है कि अचानक झगड़ा कर रहे तीन युवकों ने उन पर हमला करते हुए मारपीट शुरू कर दी और उसकी सरकारी बेल्ट और पिस्तौल छीन ली। उन्होंने पुलिस को बताया कि जब आरोपी उनसे मारपीट कर पिस्तौल छीन रहे थे तो उन्हाेंने बदमाशों को बताया कि वह पुलिस से हैं तो आरोपियों ने उनकी पिस्तौल छीन ली और अपनी स्विफ्ट कार से फरार हो गए। जाते हुए आरोपी एएसआई की गाड़ी का शीशा भी तोड़ गए। पूरे घटनाक्रम की सूचना उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। बिलासपुर थाना पुलिस ने ई/एएसआई ललित कुमार की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4), 309(6), 324(4), 3(5), 351(2) के तहत केस दर्ज कर शुरू कर दी है। पुलिस की माने तो प्रारंभिक तौर पर आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है फिलहाल आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। नजदीक ही केएमपी का टोल नाका है ऐसे में वहां की फुटेज खंगाल कर गाड़ी को तलाश किया जा रहा है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।