वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. सुमिता मिश्रा को बतौर अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा, शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की ज़िम्मेदारी
punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 05:06 PM (IST)

गुडगांव ब्यूरो : कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा अब होंगी चिकित्सा, शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव। कृषि विभाग को नयी ऊँचाई देने वाली सुमिता मिश्रा की ख्याति साहित्यकार की भी है। उनके नाम कई रचनात्मक पुस्तकें भी हैं। सरकार के योजनाओं के ज़मीनी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने वाली डॉ सुमिता मिश्रा की अगुआई में हिसार में आयोजित हरियाणा कृषि विकास मेला को वृहत आकार दिया। जनता ने इसकी जमकर तारीफ़ की।
डॉ. सुमिता ने हरियाणा बाजरा भावान्तर भरपाई योजना, मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना लेकर आयीं, मेरा पानी मेरी विरासत को नया रूप दिया, मेरी फसल मेरा ब्यौरा को नया विस्तार दिया, इसके अलावा हरियाणा में पहली बार वर्ष 2020 में डीएसआर को लेकर आयीं। इसके अलावा कृषि विभाग की ओर से होर्टीकल्चर को लेकर कई किसान हितैषी योजनाओं को लाने और उसके सुचारू कार्यान्वयन को साकार किया। उनके कार्यकाल के कृषि विभाग हरियाणा को कई पुरस्कार व सम्मान मिले।
डॉ. सुमिता मिश्रा ने प्राकृतिक खेती को लेकर हरियाणा के किसानों के बीच कई तरह से जागरूकता लाने का काम किया, जिसका परिणाम आज साफ़ देखा जा सकता है। कृषि विभाग को किसान हितैषी सरकार के श्रेष्ठ विभागों में से एक बनाया। शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास जैसे विभाग की कमान उनके यशस्वी कार्यकाल का ही रिवॉर्ड है। निश्चय ही उन्हें मिली नई जिम्मेदारियाँ हरियाणा के शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था को और दुरुस्त और आदर्श बनाने में कारगर साबित होंगी।