छापेमारी में आयकर टीम को मिली 5 करोड़ की अघोषित आय

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 01:37 PM (IST)

गुडग़ांव(ब्यूरो): प्रधान आयकर आयुक्त, गुरुग्राम के निर्देश पर संयुक्त आयकर आयुक्त, अनुभव सिंह के निर्देशन में सदर बाजार गुरुग्राम स्थित जेवर महल ज्वैलर्स तथा बहरामपुर रोड स्थित आर सी अप्परेल्स, खांडसा में आयकर विभाग द्वारा सर्वे की कार्रवाई शुरू की गई। संयुक्त आयकर आयुक्त, अनुभव सिंह ने बताया कि जेवर महल ज्वैलर्स तथा आर सी अप्परेल्स के संचालकों की ओर से दाखिल की गई आयकर विवरणी में कई तरह की गड़बडियां पाई गई थी और कर चोरी की सम्भावना में सर्वे की कार्रवाई की गयी। जेवर महल ज्वेलर्स तथा आरसी अप्परेल्स के कार्यालय पर पहुंचते ही आयकर विभाग की टीमों ने लेखा-जोखा से संबंधित कम्प्यूटर, लैपटॉप और दस्तावेजों को खंगाला और यह कार्रवाई देर रात तक चली। 

दोनों संस्थानों पर सर्वे की कार्रवाई खत्म होने के बाद 5 करोड़ रूपए की अघोषित आय का पता चला जिसे दोनों आयकर दाताओं ने स्वीकार किया और इसे अपनी अघोषित आय माना। इस अघोषित आय पर लगभग 4 करोड़ रूपए का कर देना स्वीकार किया। आयकर विभाग से जानकारी लेने पर ये भी बताया गया कि अन्य व्यवसायिक संस्थानों की आयकर विवरणी की जांच आयकर कार्यालय में जारी है तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर आगे भी सर्वे एवं विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static