इंडेक्स प्रदर्शनी में भारतीय उत्पादों को मिलेगा वैश्विक मंच

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 06:56 PM (IST)

गुडग़ांव, ब्यूरो : भारतीय उद्योगों के वैश्विक विस्तार को सशक्त बनाने के उद्देश्य से दक्षिण भारत की सबसे बड़ी उद्योग प्रदर्शनी इंडेक्स 2025 का आयोजन 2 से 4 मई तक एडलक्स इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, अंगमाली, कोच्चि में किया जाएगा। इस आयोजन को भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय  का समर्थन प्राप्त है।


इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट काउंसिल कमेटी की उप अध्यक्ष, गौरी वत्स ने बताया, "इंडेक्स 2025 सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि यह भारतीय उद्यमियों के लिए वैश्विक दरवाज़े खोलने वाला अवसर है। यहां उन्हें न केवल खरीदार और निवेशक मिलेंगे, बल्कि उन्हें उद्योग से जुड़ी नई जानकारी और सरकारी समर्थन भी मिलेगा। इस प्रदर्शनी में आगंतुकों को विभिन्न ब्रांडों के उत्पादों की जानकारी के साथ-साथ संभावित व्यापार साझेदारों से बी टू बी मीटिंग्स का अवसर भी मिलेगा। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं और वित्तीय संस्थाओं से जुड़ी उपयोगी जानकारियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

 


इस भव्य आयोजन की रूपरेखा नेशनल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट काउंसिल कमेटी द्वारा तैयार की गई है, जो देश के छोटे और मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहित करने हेतु कार्यरत है। प्रदर्शनी में 200 से अधिक व्यापारिक और रिटेल ब्रांड, 20 से अधिक वित्तीय संस्थाएं, और कई अंतरराष्ट्रीय खरीदार और सरकारी प्रतिनिधि भाग लेंगे।

 


इंडेक्स 2025 का उद्देश्य भारतीय ब्रांडों को वैश्विक स्तर पर स्थापित करना, विदेशी निवेश को आकर्षित करना और वित्तीय संस्थाओं के साथ संवाद के नए द्वार खोलना है। दुनिया भर से आए व्यापार प्रतिनिधियों और रिटेल चेन से नेटवर्किंग का अवसर। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही एमएस एमई और खाद्य प्रसंस्करण योजनाओं की विस्तृत जानकारी। 2,500 से अधिक पंजीकृत बी टू बी व्यापार विजिटर्स को अपने उत्पादों की प्रस्तुति देना है।


वहीं के जयरामन, राष्ट्रीय अध्यक्ष, ने कहा कि इंडेक्स 2025 भारतीय उद्यमों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का सुनहरा अवसर है। यह सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि भारत के उद्योगिक भविष्य का परिचायक है। हमारा उद्देश्य है कि भारतीय उत्पाद और सेवाएं वैश्विक मानकों पर खरे उतरें और दुनिया भर में अपनी जगह बनाएं। इंडेक्स 2025 उद्योगों, व्यापारियों और निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static